लखनऊ. उत्तर भारत इस वक्त शीतलहर की चपेट में है. यूपी समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है. पहाड़ों पर बर्फबारी से बर्फीली हवाओं ने गलन बढ़ा दी है. भीषण ठंड और गलन से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. इसी बीच यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में चेतावनी जारी हुई है. आज से 3 दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है.

मौसम विज्ञान (IMD) ने कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान अब बढ़ने लगा है. तेज हवाओं के साथ हल्कि बूंदाबांदी का दौर जारी है. हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि कुछ दिनों बाद एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. यूपी में कड़ाके की ठंड से 2 दिन राहत के आसार हैं. बारिश से मौसम बदलने की संभावना है. जबकि अभी पूर्वांचल में कोहरा छाएगा.

मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. पश्चिमी डिस्टर्बेंस की वजह से उत्तर भारत में मौसम में बदलाव हो सकता है. दिल्ली समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में अगले चार दिनों तक शीतलहर से राहत रहेगी. इसके बाद एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें- WHO का अलर्ट : उज्बेकिस्तान में 18 बच्चों की मौत के बाद WHO ने कहा – भारत की मैरियन बायोटेक के सिरप बच्चों को न पिलाएं

मौसम विभाग का अनुमान है कि लाहौल स्पीति, चंबा और किन्नौर में आने वाले तीन दिन हिमपात की संभावना है. शिमला में हल्की बारिश हो सकती है. 18 जनवरी के बाद फिर से राज्य में बारिश और हिमपात होगा.

इसे भी पढ़ें- Today’s Recipe : स्वादिष्ट ग्रेवी के हैदराबादी बैंगन से बनाए खाने को और भी स्पेशल, यहां जानिए रेसिपी …

उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ इलाकों में अलगे 24 घंटे घने कोहरे को लेकर अलर्ट है. अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा होने की संभावना है. इसके अलावा पंजाब हरियाणा और दिल्ली में 15 और 16 जनवरी के बीच शीतलहर को लेकर चेतावनी जारी की गई है.

इसे भी पढ़ें- डिलीवरी के बाद करना है खुद को टोन और रहना है स्लिम ट्रिम, तो दिनचर्या में शामिल करें ये एक्सरसाइज …