राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में 20 से 22 अगस्त तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। बंगाल की खाड़ी से नया सिस्टम बन रहा है। जबलपुर, शहडोल संभाग से बारिश शुरू होगी। 20 से 22 अगस्त तक प्रदेशभर में तेज बारिश की संभावना जताई है। प्रदेश में अब तक 30.87 इंच बारिश हुई है। अब तक की सामान्य बारिश से 25.63 इंच से 20 प्रतिशत अधिक हो चुकी है।

कुशाभाऊ ठाकरे की आज जयंती है। प्रदेश कार्यालय में पार्टी नेता श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा शामिल होंगे।
भोपाल में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक 22 अगस्त को अमित शाह की अध्यक्षता में होगी। बैठक में नक्सल और आतंकी गतिविधियों पर चर्चा, आतंरिक सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा, एमपी, यूपी, छत्तीसगढ़, गुजरात की मीटिंग होगी।
चारों राज्यों के डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी शामिल होंगे। अमित शाह नई शिक्षा नीति के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
कार्यक्रम 22 अगस्त को मप्र विधानसभा में होगा। कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में कार्यक्रम होगा। केन्द्रीय पुलिस लैब का भी उद्घाटन करेंगे।

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती 20 अगस्त को कांग्रेस सद्भावना दिवस के रूप में मनाएगी। प्रदेश भर में जिला, ब्लाक स्तर तक सद्भावना दिवस मनाया जाएगा।20 अगस्त को कांग्रेस सामाजिक कार्यक्रम भी आयोजित करेगी।

प्रदेशभर में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाई जाएगी। मंत्री विधायकों के क्षेत्र में विधानसभावार कई कार्यक्रम होंगे।
मुख्यमंत्री बरखेड़ी स्थित राधाकृष्ण मंदिर जाएंगे। सुबह 11. 15 मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना करेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus