देहरादून. प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. बारिश के चलते यहां लोगों की परेशानी बढ़ गई है. पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश हो रही है. जिससे नदी-नाले उफान पर हैं. वहीं मौसम विभाग ने गुरुवार को फिर से बारिश की संभावना जताई है. विभाग की मानें तो आज प्रदेश के कई जिलों में बादल बरस सकते हैं.

मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में गरज-चमक के साथ बारिश और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
इसे भी पढ़ें : Chardham Yatra 2025 : 21 दिनों में 41 श्रद्धालुओं की मौत, केदारनाथ में आंकड़ा सबसे ज्यादा, ये है वजह
वहीं अन्य जनपदों में आकाशीय बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान भी 35 और 23 डिग्री के लगभग रहने की संभावना है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें