रायपुर. छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है. प्रदेश में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने आज फिर बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के कई जगहों में हल्की बारिश, आकाशीय बिजली गिरने और गरज चमक के साथ अंधड़ चलने की संभावना जताई है. मौसम में बदलाव से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही. प्रदेश का तापमान सामान्य से 7 डिग्री नीचे तक गिरा है.
शुक्रवार देर रात रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हुई जमकर बारिश के चलते रायपुर का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से सात डिग्री कम रहा. प्रदेश में सबसे ज्यादा 37.5 डिग्री तापमान मुंगेली में दर्ज किया गया. रायपुर में 34.4 डिग्री, बिलासपुर में 36.4, पेंड्रारोड में 33.4, अंबिकापुर में 34.4 डिग्री, जगदलपुर में 33.2, दुर्ग में 34.8, राजनांदगांव में 34.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. बादल छाने और बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं किसानों के फसलों को नुकसान भी पहुंचा है.
सोमवार से मौसम में आएगा बदलाव
मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को भी द्रोणिका के प्रभाव से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में अंधड़ चलने व वर्षा के आसार है. इसके साथ ही अधिकतम तापमान में भी गिरावट आएगी. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि रविवार तक प्रदेश में मौसम का रुख ऐसा ही बना रहेगा. सोमवार से प्रदेश के मौसम में बदलाव होना शुरू होगा.
बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि द्रोणिका के साथ ही बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है. इसके प्रभाव से शनिवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में अंधड़ चलने के साथ हल्की वर्षा के आसार है. अधिकतम तापमान में गिरावट के आसार है.
इसे भी पढ़ें –
- Indian Super League: सुनील छेत्री ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
- Maharashtra New CM: महाराष्ट्र CM पर बीजेपी में मंथन, एनडीए की बैठक से पहले शाह ने मोदी और नड्डा से की चर्चा
- खबरदार यूपी पुलिस! कार्यशैली से सुप्रीम कोर्ट नाराज, कहा- ऐसा आदेश देंगे कि सारी जिंदगी याद रहेगा
- खबर का असर: गौरभाट रेत खदान की अवैध नीलामी मामले में सरपंच, सचिव, ग्राम सभा के पदाधिकारियों सहित 16 लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया FIR
- साइबर अपराधियों के जाल में फंसने से बचे STF के प्रधान आरक्षक, कहा- इससे बचने का केवल एकमात्र जरिया जागरूकता
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक