मनोज अम्बस्थ, पत्थलगांव। पत्थलगांव में शुक्रवार को अचानक ही मौसम का मिजाज बदल गया और देखते ही देखते इलाके में बारिश के साथ ही ओला गिरना शुरु हो गया. ओले इतने बड़े बड़े थे कि लोगों के लिए ये आफत बन गए, बताया जा रहा है कि इससे कच्चे मकानों को काफी नुकसान हुआ है. मकानों के खप्पर और वाहनों के शीशे भी टूट गए. जानकारी के मुताबिक पत्थलगांव का दिवानपुर गांव, लुडेग तथा सुरंगपानी के इलाके में मकानों को काफी क्षति पहुंची. इसके साथ ही  लैलूंगा के कुछ इलाकों में भी ओलावृष्टि हुई. लॉक डाउन में लोग घर के अंदर हैं लेकिन जो लोग बाजार गए थे वे बारिश और ओले की वजह से वहीं फंस गए. अचानक हुई बारिश और ओलावृष्टि से लोगों को सम्हालने तक का मौका नहीं मिला जिसको जहां जगह मिली वो वहीं अपना सिर छुपाने के लिए दौड़ गया. देखिये वीडियो …  [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=8sy06bSetro[/embedyt]