चंडीगढ़. पंजाब और हिमाचल में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो रहा है. रविवार व सोमवार को पंजाब के 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने इस लेकर यलो अलर्ट जारी किया है.
विभाग की माने तो इस दौरान गरज, चमक के साथ तेज बारिश होगी और कई जगहों पर तेज हवाएं भी चलेंगी. शुक्रवार को लुधियाना में झमाझम बारिश हुई. हालांकि अन्य जिले सूखे ही रहे. वहीं हिमाचल प्रदेश में यलो अलर्ट के बीच अधिकांश भागों में धूप खिली रही.
हालांकि कई जगह बूंदाबांदी भी हुई. पंजाब में भी अधिकतम तापमान में 0.5 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. ये अभी भी औसत से 3.5 डिग्री ऊपर है. सबसे अधिक अधिकतम तापमान 40 डिग्री बठिंडा का दर्ज किया गया है.
न्यूनतम तापमान में भी 1.2 डिग्री की बढ़ोत्तरी हुई है और ये भी औसत से 3 डिग्री ऊपर बना हुआ है. सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री एसबीएस नगर का दर्ज किया गया है. विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में पटियाला में 5.5 एमएम और फतेहगढ़ साहिब में 0.5 एमएम बारिश दर्ज की गई है, जबकि प्रदेश के अधिकतर एरिया का मौसम शुष्क रहा. शुक्रवार का अमृतसर का अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री, पठानकोट का 37.9, पटियाला का 36.3, फरीदकोट का 37, गुरदासपुर का 36.3 डिग्री और फिरोजपुर का 38 डिग्री दर्ज किया गया है. इसी तरह फतेहगढ़ साहिब का न्यूनतम तापमान 26.8 और पटियाला का न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री दर्ज किया गया है.
- CG News : पुलिसकर्मी से भीड़ गया शराबी, कॉलर पकड़कर मारा थप्पड़… डायल 112 वाहन में भी की तोड़फोड़, देखें Video
- गबन के सात माह के बाद FIR दर्जः किसानों के नाम पर कृषि साख सहकारी समिति से लोन निकालने का मामला
- Punjab News: शासकीय सम्मान के साथ विधायक गोगी का अंतिम संस्कार, मुख्यमंत्री मान सहित कैबिनेट मंत्री रहे मौजूद…
- देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का बड़ा फैसला: दस्तावेजों में अब इंडिया की जगह ‘भारत’ का होगा इस्तेमाल, ऐसा प्रस्ताव पारित करने वाली देश की पहली यूनिवर्सिटी!
- Bihar News: कंबल में लिपटा मिला विवाहिता का शव, इलाके में मचा हड़कंप