मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भारी बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर है और सड़को पर बाढ़ का नजारा है। वहीं सड़को का पानी घरों में घुटनो तक भर गया है। साथ ही कई जगह लापरवाही भी देखने को मिली। वहीं बारिश से लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। 

धार में नाला पार करते बहा युवक 

रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिलेके बदनावर क्षेत्र में कल से हो रही तेज बारिश से छोटे नाले उफान पर है। जिले के कानवन थाना अंतर्गत ग्राम मुरड़का में कल एक युवक नाला पार करते हुए तेज बहाव में बह गया। इसके बहने का वीडियो भी सामने आया है। युवक का नाम विजय पिता गिरधारी मालवीय उम्र 20 वर्ष है। यह युवक बारिश के चलते नाले में तेज बहाव के बावजूद नाला पार कर रहा था जिसे ग्रामीणों के द्वारा देखा गया। ग्रामीण तेज बहाव के चलते युवक को बचाने नही जा पाए मौजूद ग्रामीणों में से किसी ने यह वीडियो बना लियालोगो ने युवक की तलाश भी की लेकिन युवक नही मिला। SDRF की टीम युवक की तलाश में जुटी हुई है। 

देवास में गांव में घुसा दतूनी नदी का पानी

प्रदीप ठाकुर, देवास। शुक्रवार शाम को देवास जिले के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई। कई नदी,नाले उफान पर आ गए। जिले के धनतलाब घाट क्षेत्र में हुई जोरदार बारिश से कालापाठा और आसपास के लोगों का जन-जीवन प्रभावित हो गया। कालापाठा गांव के पास बहने वाली दतूनी नदी के सीधे हो जाने (किनारे छोड़ने) से नदी का पानी गांव में घुस गया। कई ग्रामीणों के घरों में घुटने-घुटने तक पानी भरा गया। इससे घर में रखे गेहूं-चावल सहित अन्य अनाज और जरूरी सामान गीले हो गए। सूचना मिलने पर कन्नौद नायब तहसीलदार अखिलेश शर्मा और जनपद सीईओ लाखनसिंह भी मौके पर पहुंचे और प्रभावितों से चर्चा की। प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि बाढ़ से हुई नुकसानी का शासन के नियमानुसार उचित मुआवजा दिया जाएगा।

उज्जैन में दो बालिकाओं को बहने से बचाया 

अजय नीमा, उज्जैन। उज्जैन के पानबिहार चौकी के अंतर्गत कालूहैड़ा में स्कूल की बालिकाओं को बहने से बचाया। तेज बारिश के चलते गांव के समीप कालूहैड़ा नारायण मार्ग पर स्कूल से कुछ ही दूरी पर रपट बनी हुई है। तेज बारिश से रपट के ऊपर पानी आ गया, उसी समय स्कूल की छुट्टी हुई थी। घर जाने की जल्दी में निशा बोडाना 13 वर्ष बोरखेड़ी निवासी, मुस्कान मालवीय 10 वर्ष अरनिया निवासी अपने गांव जाने के लिए रपट पार करने लगी तभी रपट पर पानी के बहाव के कारण संतुलन बिगड़ने से दोनों बालिका बहने लगी। उसी समय महिदपुर से उज्जैन की ओर बाइक से उज्जैन जा रहे सिराज नागौरी ने बालिकाओं को बहते देखा तुरंत बचाने के लिए पानी में कूद गए और करीब  300 मीटर की दूरी पर दोनों बालिकाओं को डूबने से बचाया। 

शाजापुर में चालक की लापरवाही से तैरने लगी कार, हलक पर अटकी जान  

धनराज गवली, शाजापुर। शाजापुर, जिले में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के चलते ग्रामीण क्षेत्र के नाले उफान पर आ गए है। तो वहीं ग्रामीण भी लापरवाही बरते हुए उफनते हुए नालो को पार कर जान जोखिम में डाल रहे है। उफनते हुए नालो को पार करना ग्रामीणों की लापरवाही कहे या प्रशासन की अनदेखी, क्योंकि जिले के ग्रामीण अंचल में अधिकांश नाले उफान पर है, लेकिन किसी भी नाले पर प्रशासन द्वारा बेरिगेट नहीं लगाए है, जिसके चलते ग्रामीणजन जान जोखिम में डालकर उफनते हुए नालों को पार कर रहे है। 


ऐसा ही एक मामला शाजापुर जिले के ग्राम पनवाड़ी में देखने को मिला जहां कार में सवार मां-बेटी और एक 6 माह का मासूम बच्चा आगर से तिंगजपुर जा रहे थे। लेकिन कार चालक लक्ष्मण सिंह की बजह से कार में सवार मां-बेटी एवं 6 माह के मासूम बच्चें की जान आफत में पड़ गई। जैसे ही कार चालक ने पानी से भरे रेलवे अंडर ब्रिज में कार निकालने का प्रयास किया तो कार तैरने लगी, जिसके बाद कार में सवार मां-बेटी ने मदद के लिए चीख-पुकार मचा दी। गनीमत यह रही कि आसपास खड़े ग्रामीणों ने तत्काल अंडर ब्रिज में कूद कर 6 माह के मासूम को निकाला जिसके बाद रस्सी की मदद से कार में सवार मां-बेटी को निकाला गया। वहीं शाजापुर जिले के मोहन बड़ोदिया तहसील क्षेत्र से भी ग्रामीणजनों द्वारा उफनते हुए पुल-पुलियां पार करने के वीडियो सामने आए है। जिसमें ग्रामीण लापरवाही बरते हुए उफनती हुई पुल-पुलियां पार कर रहे है, जो कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus