दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बारिश से होने वाले नुकसान को लेकर डाटा जारी किया है. जिसके मुताबिक बारिश ने पिछले 25 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
बेमौसम हो रही मानसूनी बारिश से अब तक करीब 2 हजार लोगों की जान जा चुकी है. यह आंकड़ा और भी आगे जा सकता है. अगर ऐसे ही हालात रहे तो और भी तबाही हो सकती है.
आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 25 सालों में सबसे ज्यादा बरसात हुई है. जिसका सबसे ज्यादा असर उत्तर प्रदेश और बिहार में देखने को मिला है. बिहार की राजधानी पटना के करीब 20 लाख निवासी बरसात से प्रभावित हुए हैं.