सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम में पहली तेज बारिश से घरों, दुकानों में पानी भर गया। सड़कें नदियों में तब्दील हो गई थी। यह आफत भी उस राहत के साथ बरसी जो गुरुवार को आसमान से आई। इस दौरान नगर निगम की लापरवाही की पोल जमकर खुली। लेकिन पूरे शहर में लोग इस बरसात के पानी से काफी परेशान हो गए। कई जगहों पर जलभराव हो गया। इसी के साथ कचरे से नाले पट गए और नालियां जाम होने की वजह से गंदा पानी सड़कों पर आ गया। शाम तक शहर के अधिकांश इलाकों में पानी भर गया जिससे व्यापारियों को दुकानें पहले ही बंद करनी पड़ी। हालांकि देर से ही सही लेकिन अच्छी बारिश से जलाशयों को थोड़ी जान मिल गई। 

प्रेमानंद महाराज का कथा में विवादित बयान, कहा- फिगर मेंटेन कर रही हिंदू औरतें, असम में 8-8 बच्चे पैदा कर रही महिलाएं, 4 बेटे पैदा करने की दी सलाह

सैलाना के पास शंकर महादेव मंदिर और केदारेश्वर में झरना उफान पर है। वहीं 2 बत्ती क्षेत्र में रतलाम ट्रैफिक पुलिस का स्टापर सड़कों पर तैरता नजर आया, जो शहर में चर्चा और हंसी का पात्र बना। बाजना, रावटी से लेकर शहर तक कई स्थानों पर जलभराव हो गया। शाम तक चली जोरदार बारिश के कारण शहर के उकाला रोड, बजरंग नगर, दिलीप नगर, ओसवाल नगर, जवाहर नगर, विनोबा नगर, पीएंड टी कालोनी के कई मकानों के अंदर तक पानी भर गया। यहां तक कि फोरलेन और सड़क किनारे पानी निकाली से उचित साधन नहीं होने और नाले चोक होने से दोबत्ती, कोर्ट चौराहा, सैलाना बस स्टैंड, राम मंदिर चौराहा, कस्तूरबा नगर मेन रोड, लोकेंद्र टाकीज चौराहा, शहर सराह चौक तक में पानी भर गया। मुख्य चौराहों और सड़कों तक पर लोग परेशान रहे। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m