जयपुर। राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में 3 दिन से जारी बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। मार्च माह के दौरान जयपुर में 10 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
जयपुर के अलावा आमेर, सांगानेर, जोबनेर, विराटनगर, चाकसू, कोटखावदा, तूंगा, बस्सी, जमवारामगढ़, आंधी में भी बारिश हुई। बता दें कि मंगलवार देर रात से बारिश का दौर शुरू हुआ। बुधवार की शाम से लेकर देर रात तक रुक रुक कर बरसात होती रही। वहीं गुरुवार दोपहर अचानक हुई तेज बारिश से कई जगहों पर पानी भर गया।
मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान में एक्टिव सिस्टम का असर गुरुवार शाम से खत्म हो गया है। शुक्रवार से राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ रहेगा। इसके अगले तीन दिन तक मौसम शुष्क रहेगा, धूप निकलने के साथ तापमान भी बढ़ेगा।
राजस्थान में हो रही बरसात और ओलावृष्टि से तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। जिसके कारण रात में हल्की ठंडक बढ़ गई। उदयपुर और जयपुर में रात का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस, जबकि कोटा, चूरू, टोंक में 2 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया। उदयपुर में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं राजधानी जयपुर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री दर्ज किया गया।
रबी की फसल कटाई के दौरान हुई बरसात से जयपुर में गेहूं, जौ, सरसों की फसलों को नुकसान हुआ है। मुख्य सचिव ने जिला कलेक्टर और सभागीय आयुक्त को सात दिन में खराब फसलों की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Electric Scooters Sales: अक्टूबर 2024 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बिक्री में 85% उछाल, बिक्री के मामले में Ola Electric सबसे आगे
- दिल्ली गैंगरेप मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत दर्ज किया केस
- कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठे कांग्रेसियों को उठा ले गई पुलिस, FIR दर्ज कर थाने में किया बंद, जानिए पूरा मामला
- धमाका, आग की लपटें और खौफनाक मंजरः इंडियन ऑयल की रिफाइनरी में ब्लास्ट, 12 कर्मचारी झुलसे, 4 की…
- इंदौर: छत्रीपुरा में जिस जगह पटाखा फोड़ने पर हुआ था साम्प्रदायिक तनाव, आज वहीं हुई जमकर आतिशबाजी