जयपुर। राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में 3 दिन से जारी बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। मार्च माह के दौरान जयपुर में 10 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
जयपुर के अलावा आमेर, सांगानेर, जोबनेर, विराटनगर, चाकसू, कोटखावदा, तूंगा, बस्सी, जमवारामगढ़, आंधी में भी बारिश हुई। बता दें कि मंगलवार देर रात से बारिश का दौर शुरू हुआ। बुधवार की शाम से लेकर देर रात तक रुक रुक कर बरसात होती रही। वहीं गुरुवार दोपहर अचानक हुई तेज बारिश से कई जगहों पर पानी भर गया।
मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान में एक्टिव सिस्टम का असर गुरुवार शाम से खत्म हो गया है। शुक्रवार से राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ रहेगा। इसके अगले तीन दिन तक मौसम शुष्क रहेगा, धूप निकलने के साथ तापमान भी बढ़ेगा।
राजस्थान में हो रही बरसात और ओलावृष्टि से तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। जिसके कारण रात में हल्की ठंडक बढ़ गई। उदयपुर और जयपुर में रात का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस, जबकि कोटा, चूरू, टोंक में 2 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया। उदयपुर में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं राजधानी जयपुर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री दर्ज किया गया।
रबी की फसल कटाई के दौरान हुई बरसात से जयपुर में गेहूं, जौ, सरसों की फसलों को नुकसान हुआ है। मुख्य सचिव ने जिला कलेक्टर और सभागीय आयुक्त को सात दिन में खराब फसलों की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने राज्यपाल को लिखा पत्र, शीतकालीन सत्र में पारित इन विधेयकों को बताया असंवैधानिक
- छत्तीसगढ़: भोपालपटनम जनपद पंचायत सचिव निलंबित, कार्य में अनुशासनहीनता और लापरवाही के चलते हुई कार्रवाई…
- नागवंशी समाज का गौरव दिवस महासम्मेलन : सीएम साय ने कहा – देश को आजादी दिलाने में जनजातीय समाज के वीर सपूतों का अमूल्य योगदान
- दिल्ली से तय होंगे भाजपा जिला अध्यक्ष: संगठन ने भेजा नामों का पैनल, आलाकमान करेगा अंतिम फैसला
- प्रदर्शन कर रहे BPSC अभ्यर्थियों को मिला राहुल गांधी का साथ, कांग्रेस नेता ने पिटाई का वीडियो शेयर करते हुए पूछा ये तीखा सवाल?