नई दिल्ली . उमस और गर्मी से परेशान लोगों को बारिश के बाद राहत मिली है. शुक्रवार देर शाम और शनिवार सुबह हुई बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई. मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार को भी कई इलाकों में बूंदाबांदी के आसार हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम है. न्यूनतम 25.0 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है. शुक्रवार शाम से शनिवार सुबह तक दिल्ली में कुल 53.8 एमएम बारिश हुई. हालांकि, कई इलाकों में लोगों को जलभराव का भी सामना करना पड़ा. वहीं, बुधवार से शुक्रवार तक एक बार फिर कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम विभाग का मानना है कि दिल्ली में अगले कुछ दिन अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री के आसपास रहेगा. वहीं, न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.
प्रदूषण भी कम हुआ
बारिश के चलते प्रदूषण से भी दिल्ली में राहत बनी हुई है. शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 86 दर्ज किया गया, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है. सबसे कम प्रदूषण अरविंदो मार्ग पर रहा, जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 50 दर्ज किया गया, जबकि सबसे ज्यादा प्रदूषण आयानगर में रहा. वहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 171 दर्ज किया गया.