MP Weather Alert: मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश से बाढ़ के हालात हैं। प्रदेश में नदियां उफान पर और डैम ओवरफ्लो हो गए है। आज रविवार को 19 जिलों में अति भारी और 22 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। आइए जानते है एमपी के मौसम का ताजा हाल…

यहां अति भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में तीन सिस्टम एक्टिव है। अगले 24 घंटे के दौरान ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, नीमच, छतरपुर, खंडवा, खरगोन, टीकमगढ़, दमोह, बैतूल, हरदा, धार, झाबुआ, रतलाम और मंदसौर में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में 8 इंच तक बारिश हो सकती है।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

भोपाल, इंदौर, उज्जैन, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, देवास, सीहोर, सागर, सतना शाजापुर, आगर-मालवा, राजगढ़, विदिशा, रायसेन, भिंड, दतिया, पन्ना, नर्मदापुरम और नरसिंहपुर में भारी बारिश की चेतावनी है।

कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात

शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। खजुराहो में 9 घंटे में ही 6.3 इंच वर्षा हुई। नौगांव में 3.4 इंच पानी गिरा। टीकमगढ़ में डेढ़ इंच, दतिया-नरसिंहपुर में पौन इंच, जबलपुर, दमोह-मंडला में आधा इंच बारिश हुई।

सिवनी, छतरपुर, उमरिया, सतना, कटनी समेत कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात रहे। दमोह में ड्राइवर ने उफनते नाले में बस निकालने की कोशिश की, जिससे वह बह गई। बस में सवार सभी छह लोगों को बचाया लिया गया। सीहोर जिले के रेहटी में एक कार नाले में बह गई, इस घटना में भी कोई जनहानि नहीं हुई। कार सवार दो लोगों की जान बच गई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H