कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में मुरैना जिले से राहुल गांधी की न्याय यात्रा की शुरुआत हो गई है। आज दोपहर यह यात्रा राजघाट पहुंची जहां राहुल गांधी का स्वागत कर सभी भीमराव अंबेडकर स्टेडियम सभा स्थल पहुंचे। इस दौरान सभा स्थल पहुंचे लोगों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। न्याय यात्रा पहुंचने से पहले वहां काफी तेज बारिश हुई। इस वजह से वहां पर मौजूद लोगों ने कुर्सियों को सिर के ऊपर रखकर खुद को भींगने से बचाया। हालांकि कुछ देर में ही बारिश बंद हो गई जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। 

सभा स्थल में मंच पर मध्यप्रदेश के PCC चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार,पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ,पूर्व मुख्यमंत्री राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह,सांसद नकुलनाथ मौजूद रहे। साथ ही राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, जयराम रमेश, अरुण यादव भी शामिल हुए। 

मोहब्बत का संदेश लेकर घूम रहे राहुल : कमलनाथ 

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए वहां मौजूद लोगों को धन्यवाद किया। कमलनाथ ने कहा कि लोग बिगड़े हुए मौसम में टिके हुए हैं, राहुल गांधी का स्वागत कर रहे हैं। उन्होंने राहुल गांधी से कहा कि यह वही मुरैना है, यहां जब मेयर चुनाव आया तब उन्होंने कांग्रेस का मेयर चुना, विधानसभा चुनाव आया तो मुरैना का विधायक कांग्रेस से था। कमलनाथ ने आगे कहा कि अगले कुछ हफ्तों में हमारे सामने चुनाव है। यह चुनाव जो हमारे सामने है यह एक साधारण चुनाव नहीं है, यह हमारे देश का भविष्य और हमारे नौजवानों का भविष्य, हमारे किसान भाइयों का भविष्य तय करेगा। 

कमलनाथ ने आगे कहा कि राहुल की मध्य प्रदेश में दूसरी यात्रा है। यह केवल प्यार, मोहब्बत और शांति की बात कर रहे हैं। हमारे देश की संस्कृति प्यार और मोहब्बत की संस्कृति है और यही संस्कृति का संदेश लेकर राहुल जी आज सड़क-सड़क घूम रहे हैं। क्योंकि यह हमारे आगे आने वाली पीढियां का भविष्य सुरक्षित रखना चाहते हैं। यही राहुल का लक्ष्य है कि आगे आने वाली पीढ़ियों का हमारे नौजवानों का भविष्य सुरक्षित रहे, हमारी संस्कृति सुरक्षित रहे।

लोकसभा चुनाव में आपको ज्यादा से ज्यादा सीट जीत कर देंगे : नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार 

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी के साथ गारंटी की बात की, किसानों के साथ वादा किया लेकिन किसानों के साथ किया हुआ वादा पूरा नहीं किया। मोदी किसानों के लिए सड़कों पर कीले लगवा रहे हैं। यह किसान जानता है कि यह कीले किसान के सड़कों पर नहीं किसानों के दिल पर लगी है। इसका जवाब लोकसभा चुनाव में दिया जाएगा। आपकी लड़ाई किसानों की लड़ाई है, युवाओं की लड़ाई है। 75% देश के स्टार्टअप बंद हो गए युवा बेरोजगार हैं। इस विपरीत मौसम में इस तूफान में यह जनता राहुल गांधी जी आपके साथ यह लोग खड़े हैं। लोकसभा चुनाव में आपको ज्यादा से ज्यादा सीट जीत कर देंगे यह मेरा वादा है। 

अब अडानी हथियार बनाएंगे: राहुल गांधी 

अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने बारिश में भीग रहे लोगों से कहा कि आप यहां भीग रहे थे इसके लिए मैं दिल से धन्यवाद करता हूं। आपको जो कष्ट हुआ है, थोड़े लेट भी चल रहे हैं इसलिए आपको इंतजार करना पड़ा है उसके लिए भी मैं माफी चाहता हूं। आप जानते हैं हो कि विपक्ष की बात मीडिया में तो आती नहीं है। इसलिए हमने सोचा सीधा जनता के बीच जाकर अपनी बात रखें और इसलिए आजादी के बाद शायद कोई 4000 किलोमीटर की यात्रा किसी पार्टी ने करी हो और उसे यात्रा का बहुत फायदा हुआ। 

आज मैं मध्य प्रदेश के मुरैना में आपके सामने खड़ा हूं। आपको एक फायदा हुआ कि मध्य प्रदेश एक प्रकार से देश का जो दिल है उसमें से दोनों यात्राएं निकाली है। इसमें हमने एक शब्द और जोड़ दिया है पहली यात्रा भारत जोड़ो यात्रा थी और दूसरी यात्रा में हमने न्याय शब्द जोड़ दिया है। पहली यात्रा में जब हम चल रहे थे तो मैं लोगों से पूछ रहा था इसमें यह जो नफरत फैलाई जा रही है। इसका कारण क्या है ? सब ने मुझे जवाब दिया इसका कारण अन्याय है ? अलग-अलग तरह के अन्याय यहां हो रहे हैं। 

पहले हिंदुस्तान के हथियार ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बनते थे, गोला बारूद वहीं बनता था। लेकिन अब अडानी हथियार बनाएंगे, बारूद बनाएंगे, गोलियां बनाएंगे, ड्रोन बनाएंगे, हवाई जहाज बनाएंगे। अडानी को पार्टनर बनाया जाएगा फिर उनका माल अडानी यहां बेचेंगे और डिफेंस का बजट सीधे अडानी के खाते में जाएगा। हमारे जवानों को कहा जाएगा कि उनका जमाना है, आपका भाई, आपका बेटा मर गया है। हिंदुस्तान की सरकार आपको शहीद का दर्जा नहीं देगी तुम जानो तुम्हारा काम जाने। इसलिए हमने न्याय यात्रा शुरू की है और अपने इस यात्रा का समर्थन दिया है अपनी शक्ति इस यात्रा में डाली है इसके लिए मैं आपको दिल से धन्यवाद करता हूं। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H