नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर के लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार से बारिश का दौर फिर शुरू होगा. इसके चलते तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट आएगी. सोमवार को दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा रहा.

दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में सोमवार सुबह से ही तेज सूरज निकला रहा. दिन चढ़ने के साथ ही धूप तेज हो गई. इससे तापमान में तेजी से इजाफा हुआ. पिछले दिनों हुई बारिश के चलते मौसम में नमी भी बनी हुई है. इससे लोगों को उमस भरी गर्मी का अहसास हुआ. मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार से एक बार फिर दिल्ली में बारिश का दौर शुरू होगा. हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. बुधवार और गुरुवार को मध्यम बारिश के आसार हैं. इससे अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट आएगी और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी.