दिल्ली. मानसून में बिना मौसम के बरसात से पूरा देश परेशान है. देश में बारिस ने कहर बरपा रखा है. अगले 24 घंटों में फिर बारिश कहर बरपाने के मूड में है.
अगले 24 घंटों में तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तटीय भागों के साथ पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी जबकि महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मराठवाड़ा में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.
छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में भारी बारिश का भी पूर्वानुमान है. इसलिए अगले 24 घंटों राज्य के कई हिस्सों को बरसात भिगोएगी. जिससे जनजीवन प्रभावित होने की संभावना जताई जा रही है. इसलिए अगले 24 घंटे राज्य के लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है.