Rajasthan News: प्रदेश में किसानों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आज तीसरे दिन भी राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिला। जिसके चलते जोधपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कई क्षेत्रों में आज भी बारिश और ओलावृष्टि हो रही है।
अलवर में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई है। वहीं बीकानेर के बायतु में बिजली गिरने से एक दर्जन पशुओं की मौत हो गई। मौसम विभाग की मानें तो इस विक्षोभ का असर 20 मार्च तक देखने मिल सकता है।
पश्चिमी विक्षोभ के कारण शुक्रवार को जयपुर के अलावा कोटा, झुंझुनूं, सीकर, टोंक, जोधपुर, नागौर, पाली, अजमेर, अलवर, बारां, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, भरतपुर, झालावाड़, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा और श्रीगंगानगर जिले में कई जगह बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई।
प्रदेश के अधिकांश जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर रुक-रुककर जारी है। जिसके चलते किसानों की कटी कटाई फसलें भीग गई हैं। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य के कुछ भागों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है।
पश्चिमी विक्षोभ के चलते 18 मार्च को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, जोधपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में तेज गरज के साथ बारिश व ओलावृष्टि की संभावना है। 19 और 20 मार्च को भी प्रदेश के कुछ भागों में बारिश, तेज हवाएं व कहीं-कहीं ओलावृष्टि का दौर जारी रहेगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- खत्म हुआ इंतजार! Oppo Reno 13 5G series के ये दो स्मार्टफोन भारत में देंगे दस्तक, लॉन्च से पहले जाने स्पैक्स और जरूरी डिटेल्स
- साइकिल के साथ ‘हाथ’: मिल्कीपुर उपचुनाव में कांग्रेस ने दिया सपा को समर्थन, जानिए क्या है इसके पीछे का सियासी गणित…
- फिरोज बना राहुल: महादेवगढ़ मंदिर में की सनातन धर्म में वापसी, पुजारी ने गोबर और गोमूत्र समेत 10 चीजों से कराया स्नान
- काल की गाल में समाई जिंदगियां: सड़क हादसे में दंपति समेत 4 की मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा
- CG News: श्रमिकों के बैंक खाते में आएगी 14 करोड़ से अधिक की राशि, श्रम मंत्री देवांगन कल करेंगे जारी