Rajasthan News: प्रदेश में किसानों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आज तीसरे दिन भी राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिला। जिसके चलते जोधपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कई क्षेत्रों में आज भी बारिश और ओलावृष्टि हो रही है।
अलवर में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई है। वहीं बीकानेर के बायतु में बिजली गिरने से एक दर्जन पशुओं की मौत हो गई। मौसम विभाग की मानें तो इस विक्षोभ का असर 20 मार्च तक देखने मिल सकता है।
पश्चिमी विक्षोभ के कारण शुक्रवार को जयपुर के अलावा कोटा, झुंझुनूं, सीकर, टोंक, जोधपुर, नागौर, पाली, अजमेर, अलवर, बारां, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, भरतपुर, झालावाड़, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा और श्रीगंगानगर जिले में कई जगह बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई।
प्रदेश के अधिकांश जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर रुक-रुककर जारी है। जिसके चलते किसानों की कटी कटाई फसलें भीग गई हैं। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य के कुछ भागों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है।
पश्चिमी विक्षोभ के चलते 18 मार्च को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, जोधपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में तेज गरज के साथ बारिश व ओलावृष्टि की संभावना है। 19 और 20 मार्च को भी प्रदेश के कुछ भागों में बारिश, तेज हवाएं व कहीं-कहीं ओलावृष्टि का दौर जारी रहेगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- भाजपा नेता की दबंगई: छापा मारने पहुंची आबकारी टीम के साथ की गाली-गलौज, जमकर किया हंगामा
- Utpanna Ekadashi: उत्पन्ना एकादशी कब मनाई जाएगी, इस दिन श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ सर्वश्रेष्ठ…
- ‘पुलिस पीछे पड़ी है’, प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारने वाले आरोपी का ऑडियो वायरल, 4 महीने से तलाश में जुटी पुलिस
- IPL 2025 Mega Auction: दूसरे दिन गेंदबाजों पर हुई पैसों की बरसात, RCB ने भुवी के लिए खोला खजाना, मुकेश कुमार की भी लगी लॉटरी
- संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर 26 को राजधानी में निकलेगी संविधान दिवस पदयात्रा, सीएम साय होंगे शामिल