मिथलेश गुप्ता, जशपुर। जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण एक दर्दनाक हादसा हो गया। पत्थलगांव थाना क्षेत्र के बिलडेगी गांव में एक मकान की दीवार भरभराकर गिर गई, जिसकी चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई।


जानकारी के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब मृतक अपने घर में सो रहा था। इसी दौरान तेज बारिश की वजह से मकान की दीवार अचानक गिर पड़ी और सीधा उसके सिर पर आ गिरी। गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में दीवार के नीचे दबकर घर में रखी बाइक समेत अन्य घरेलू सामान भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पत्थलगांव पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम किया। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें