मध्य प्रदेश में भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कई जगह बाढ़ की स्थिति निर्मित होने से लोगों को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में शहडोल में जहां पुल बजने से स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को जान आफत में आ गई है। वहीं बैतूल में एक कार बह गई।
शहडोल में भारी बारिश से टूटा संपर्क, पुल बहा, वैकल्पिक रास्ता भी क्षतिग्रस्त स्कूली बच्चों और ग्रामीणों की जान पर बन आई
अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जिले में बीते दो दिनों से हो रही रुक-रुक कर तेज बारिश ने एक बार फिर क्षेत्रीय संपर्क व्यवस्था की पोल खोल दी है।धनपुरी नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत बगैया से बंगवार बे पहुंच मार्ग पर बना पुल बारिश की चपेट में आकर बह गया है। वहीं वैकल्पिक मार्ग भी अब सुरक्षित नहीं रह गया। बारिश के चलते वैकल्पिक पुल पर बड़ी दरारें आ गई हैं। जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों, स्कूली बच्चों और आम राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जान जोखिम में डालकर लोग इसी रास्ते से आवाजाही कर रहे हैं।

सैकड़ों गांव प्रभावित, स्कूली बच्चों को भारी दिक्कत
मुख्य मार्ग के बाधित होने से आसपास के दर्जनों गांवों का संपर्क टूट गया है। सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है, जिन्हें हर दिन उसी क्षतिग्रस्त पुल से होकर स्कूल जाना पड़ रहा है। बच्चे पानी और कीचड़ से भरी दरारों के बीच फिसलन भरे रास्ते पर चलने को मजबूर हैं। कई स्थानों पर तो लोग बाइक और पैदल पुलिया पार करते हुए जान जोखिम में डाल रहे हैं।
प्रतिबंधित क्षेत्र में भी जारी है आवागमन
प्रशासन ने पुल की हालत को देखते हुए इस मार्ग को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया है, बावजूद इसके वहां लोगों की आवाजाही बदस्तूर जारी है।स्थानीय लोगों का कहना है कि वैकल्पिक मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया है, लेकिन कोई अन्य रास्ता न होने के कारण उन्हें इसी से गुजरना पड़ रहा है।
स्टॉप डैम भी बहा, नगरपालिका की योजना को नुकसान, मार्ग बंद करने के निर्देश
घटना की जानकारी मिलने पर कलेक्टर, SECL के अधिकारी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मार्ग को तत्काल बंद कराने के निर्देश दिए।प्रशासन ने बताया कि जल्द ही स्थायी समाधान हेतु प्रस्ताव भेजा जाएगा, और तब तक लोगों से अपील की गई है कि इस मार्ग का उपयोग न करें।
मोरंड नदी के रपटे से बही बोलेरो, ग्रामीणों ने चालक को बचाया
अमित पवार, बैतूल। जिले के ढोडरामऊ गांव के पास मंगलवार शाम करीब 6 बजे मोरंड नदी के रपटे से बोलेरो बह गई। ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर बोलेरो चालक को बचाया। जानकारी के अनुसार बारिश के कारण ढोडरामऊ गांव के पास मोरंड नदी के रपटे के ऊपर से बढ़ का पानी जा रहा था। इसी दौरान बोलेरो चालक गौतम ने रपटे से बोलेरो को पार करने का प्रयास किया। जिससे पानी के तेज बहाव में बोलेरो बहने लगी। इसे देख वहां मौजूद ग्रामीणों ने चालक को बचाया। वही बोलेरो रपटे में पानी के बहाव के बीच फंसी हुई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें