देश भर में लगातार हो रही बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। मध्य प्रदेश के कई जिलों में भी तबाही की तस्वीरें सामने आई हैं। जहां बाढ़ की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सागर में अचानक जलस्तर बढ़ने से बच्चे और शिक्षक फंस गए। वहीं नरसिंहपुर में पुल पार करते वक्त एक शख्स बाह गया।

 SDERF ने छात्रों-शिक्षकों का रेस्क्यू किया

उमेश यादव, सागर। गढ़ाकोटा के ग्राम पंचायत माडिया अग्रसेन अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल भवन में बारिश का पानी भर गया। जिसकी वजह से नाले का जलस्तर बढ़ गया और 43 बच्चे और 6 शिक्षक फंस गए। जिसके बाद SDERF की टीम की सहायता से सभी को सुरक्षित बाहर निकलवाया गया।

पुल पार करने के दौरान बहा युवक

दीपक कौरव, नरसिंहपुर। एमपी के नरसिंहपुर में नदी पार करते समय एक युवक नदी में बह गया। कचहरी से गणेश मंदिर जाने वाले सिंगरी नदी के पुल की यह घटना है। इसका एक लाइव वीडियो भी सामने आया है। 

युवक का नाम जाकिर खान है जो किसानी वार्ड का निवासी बताया जा रहा है। नायब तहसीलदार अनु जैन ठाकुर ने बताया कि मौके पर एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम उसकी तलाश में जुट गई है। वहीं प्रशासनिक अमला भी मौके पर मौजूद है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H