सुप्रिया पांडेय, रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज अनेक स्थानों पर बारिश के आसार हैं. कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा तो कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. मध्य छत्तीसगढ़ में बारिश का ज्यादा जोर रहने के आसार हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक, एक कम दबाव का क्षेत्र उत्तर अंदरूनी तमिलनाडु और उसके आसपास स्थित है, इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. वहीं एक द्रोणिका उत्तर अंदरूनी तमिलनाडु में स्थित निम्न दाब के केंद्र से उत्तर तटीय उड़ीसा तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है, जिसके प्रभाव से आज प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः मध्य छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है.
किसानों के माथे पर उभरी चिंता की लकीरें
वहीं बलौदाबाजार में हो रही बेमौसम बारिश से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई हैं. खेतों में धान कटाई के साथ-साथ मिसाई का काम भी चल रहा है. ऐसे में बेमौसम बरसात से किसानों को होगा बड़ा नुकसान होने का अंदेश पैदा हो गया है.
देखिए वीडियो :