अजयारविंद नामदेव/न्यायामुद्दीन अली, शहडोल/अनूपपुर। मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया. बेमौसम बारिश होने से ठंड बढ़ गई है. शहडोल और अनूपपुर जिले में दिन भर तेज धूप था, फिर शाम होते होते बारिश होने लगी. इसके साथ ही किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा है. जिस कारण किसानों के माथे में चिंता की लकीरें खींच गई हैं.

यूक्रेन में वॉर-भारत में महंगाई: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेल की कीमतों में उछाल, 30 से 35 रुपये महंगा हुआ खाने का तेल, पेट्रोल-डीजल पर भी पड़ेगा असर

दरअसल फरवरी महीने के अंत में जहां मौसम बदलाव के साथ अब गर्मी का एहसास होने लगा था. आज शाम होते-होते मौसम ने करवट बदल लिया. शहडोल जिले के कुछ हिस्सों में अचानक बारिश शुरू हो गई. इस बेमौसम बरसात से लोगों के जन जीवन पर सीधा असर पड़ा है. इस बारिश से एक बार फिर मौसम में ठंडक का एहसास होने लगा. लोग गरम कपड़ों का सहारा ले रहे हैं.

VIDEO: ASI की पत्नी का थाने में हंगामा, बोली- जब से शादी हुई है तब से परेशान हूं, पति पर लगाएं गंभीर आरोप

अनूपपुर जिले में भी आज दिन भर तेज धूप थी, लेकिन शाम को जिले के कुछ हिस्सों में अचानक बारिश शुरू हो गई. हालांकि शुरू हुई गर्मी में लोगों को ठंड का अहसास फिर होने लगा है. वहीं बेमौसम बारिश से किसानों की खड़ी फसल खराब होने की आशंका बनी हुई है. इससे किसानों को भी काफी नुकसान पहुंच सकता है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus