![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर. छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज साइंस कॉलेज में शपथ लेंगे, लेकिन शपथ ग्रहण समारोह से पहले ही रायपुर का मौसम बदल गया है. रविवार रात से ही रायपुर में भारी बारिश हो रही है. जिस वजह से शपथ ग्रहण की तैयारियों में बाधा आ रही है. अभी तक पूरी तैयारी नहीं सका है. ऐसा लग रहा है कि समारोह में बारिश दखल दे सकती है.
राजधानी में बीती रात से हो रही बारिश की वजह से बाहर लगे कुर्सी बारिश से गिले हो गए है, किसी तरह त्रिपाल के सहारे उन्हें बचाने की कोशिश की जा रही है. स्वागत में लगा टेंट औऱ तमाम चीजे भी बारिश की वजह में गिला हो गया है.
इस शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. इसके अलावा आज ही राजस्थान में अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश में कमलनाथ भी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.