UP Weather Today. उत्तर प्रदेश के मौसम का मिजाज बदला हुआ है. बीते 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में काले बादल छाए रहे. जिससे आज यूपी वासियों को राहत मिल सकती है. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी उतार चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी. मौसम विभाग के मुताबिक मौसम साफ रहेगा और कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के आसार हैं. अगले हफ्ते में लखनऊ समेत पूरे यूपी में सर्दी फिर से ठंड का कहर शुरु होगा.

मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले कुछ दिन उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ जगह आंधी-तूफान जैसी स्थिति बनने की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ का सबसे ज्यादा असर 26, 27 और 28 जनवरी को दिखेगा.

इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 25 January: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

बता दें कि शनिवार को भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में दिन में धूप और बादलों की आवाजाही बनी रही. रात से लेकर सुबह तक शहर में छिटपुट बारिश भी हुई. हालांकि, दिन के पारे में कोई खास बदलाव नहीं हुआ. दिन का पारा 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञानियों ने लखनऊ शहर में बीते 24 घंटे में 1.3 मिमी बारिश भी रिकॉर्ड की.