हेमंत शर्मा,रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम फिर करवट लेने वाला है. राजधानी समेत बुधवार को कई इलाकों में गरज-चमक के साथ छीटे पड़ने की संभावना है. उत्तरी छत्तीसगढ़ में 20 और 21 मार्च को ओले भी गिर सकते है. मौसम विभाग को तामपान में विशेष परिवर्तन होने की उम्मीद नहीं है. देश भर में तेजी से फैल रहे कोरोना के संक्रमण के समय बारिश होने से खतरा और बढ़ सकता है.

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक तमिलनाडु से पूर्वी विदर्भ तक एक द्रोणिका स्थित है. इसके साथ ही दक्षिण से हवा भी आ रही है. रायपुर समेत कुछ इलाकों में आज गरज-चमक के साथ छीटे पड़ने की संभावना ज्यादा है. शाम को मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. कल भी बारिश की संभावना कुछ इलाकों में जताई गई थी.

इसके अलावा उत्तरी छत्तीसगढ़ में 20 और 21 मार्च को ओले गिरने के आसार है. तापमान में वैसे तो विशेष परिवर्तन के आसार नहीं है. हालांकि 20, 21 मार्च को अधिकतम तापमान में कमी आ सकती है.