आसमानी आफत के बारे में तो आप सभी ने सुना ही होगा. आसमान से बिजली गिरते भी कई लोगों ने देखा होगा. आसमान से ओले और बारिश होते तो हम सभी ने देखा है, लेकिन आसमान से शराब गिरते आज तक किसी ने नहीं देखा होगा न ही तो सुना होगा. आज हम आपको ऐसी ही जगह के बारे में बताने वाले हैं जहां आसमान से शराब की बारिश होती है.
आसमान से शराब की बारिश
इस ब्रह्मांड में एक जगह ऐसी भी है जहां शराब की बारिश होती है. यानी इस ग्रह पर आप जहां भी देखेंगे, हर जगह शराब ही शराब मिलेगी. अंतरराष्ट्रीय स्पेस एजेंसी नासा ने इसके बारे में दुनिया को बताया कि ये अल्कोहल Micro Molecular के रूप में मौजूद है. अब तक का सबसे बड़ा अल्कोहल Molecular खोजा गया है. हालांकि, ये पीने योग्य बिल्कुल नहीं है और पृथ्वी से ये इतनी दूर है कि इसे लाने के बारे में अभी सिर्फ कल्पना ही की जा सकती है. Read More – अब डायरेक्टर बनने वाली हैं Disha Patani, Youtube पर शेयर किया Video …
कहां मिला है ये अल्कोहल?
नासा के मुताबिक, ये अल्कोहल सितारों के पैदा होने वाले क्षेत्र सैगिटेरियस B2 में पाए गए हैं. ये क्षेत्र हमारी आकाशगंगा के केंद्र के करीब ही है. दरअसल, इस क्षेत्र के करीब ही हमारी आकाश गंगा का एक बड़ा ब्लैकहोल है. वहीं इसकी दूरी की बात करें तो ये हमारी पृथ्वी से 170 प्रकाश-वर्ष दूर है. आपको बता दें इस क्षेत्र की खोज अटाकामा लार्ज मिलिमीटर/सबमिलिमीटर एरे टेलीस्कोप द्वारा साल 2016 में की गई थी, जिसके बाद नासा इस पर नजर बनाए हुए है और यहां की सभी गतिविधियों को नोट कर रही है. Read More – Aks फिल्म की शूटिंग के दौरान रखा फ्रेंच शेव, जानिए क्यों इसी स्टाइल में नजर आते हैं अमिताभ बच्चन …
एक्सपर्ट्स इस पर क्या कहते हैं?
यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जीनिया के एस्ट्रोकेमिस्ट रॉब गैरोड इसे बेहद अनोखा मानते हैं. उनका कहना है, ‘प्रोपेनोल के दोनों रूपों का एक साथ मिलना बड़ी बात है और यह प्रत्येक के गठन को निर्धारित करने में विशिष्ट रूप से शक्तिशाली है. ऐसा इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि दोनों में बहुत ज्यादा समानता है, जिसका अर्थ है कि दो Molecular एक ही समय में एक ही स्थान पर मौजूद होने चाहिए.’ दरअसल, ऐसी कोई क्रिया जल्दी स्पेस में देखने को नहीं मिलती. खासतौर से मिथाइल अल्कोहल, या मेथनॉल (CH3OH) का कहीं मिलना बड़ी बात है. इसके अध्ययन से वैज्ञानिक ग्रहों के निर्माण और उनके खत्म होने की प्रक्रिया को समझ पाएंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक