शब्बीर अहमद, भोपाल। प्रदेश में बदले मौसम ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। प्रदेश में शुक्रवार को तेज आंधी, बारिश और कहीं-कहीं ओले गिरने से गेहूं की खड़ी फसल, चना और सब्जियों को भारी नुकसान हुआ है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण बने ऊपरी हवा के चक्रवात की वजह से प्रदेश के 22 जिलों में आंधी बारिश और ओले गिरे। जिनमें भोपाल, गुना, शिवपुरी,बैतूल, होशंगाबाद, खंडवा, राजगढ़, मुरैना, नीमच, अशोक नगर, छिंदवाड़ा,मंडला, सिवनी, टीकमगढ़, मुरैना, सागर, कटनी, जबलपुर, उमरिया, छतरपुर, शहडोल, डिंडोरी जिलों में बारिश हुई वहीं कुछ स्थानो पर ओले भी गिरे।

आकाशीय बिजली से 4 की मौत

इसके साथ ही आकाशीय बिजली गिरने से प्रदेश में 4 किसानों की मौते हुई हैं। जिसमें शिवपुरी में दो, दतिया में एक और भोपाल के नजीराबाद में एक किसान की मौत हुई।

मौसम केंद्र के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण बना उपरी हवा का चक्रवात कमजोर पड़ गया है। यह राजस्थान की तरफ शिफ्ट हो गया है। भोपाल में आज भी बादल छाए रहेंगे, रविवार को तापमान बढ़ेगा, सोमवार से फिर तेज़ गर्मी पड़ने का अनुमान है।