संदीप शर्मा,विदिशा। आपने कई शाद‍ियां देखी होगी और शादी में निकलने वाली बारात के कई किस्से भी सुने होंगे। लेकिन आपने शायद ही ऐसी बारात देखी होगी जिसमें मूसलाधार बारिश में दुल्हा बारातियों के साथ तिरपाल में डांस करते हुए अपनी दुल्हन को लेने जा रहा हो। ये अनोखी बारात विदिशा जिले की है।

विदिशा जिले में तेज बारिश के बीच धूमधाम से एक बारात निकाली गई। बस स्टैंड से शहनाई गार्डन के बीच निकली इस बारात में बारातियों का उत्साह कुछ अलग ही अंदाज का रहा। मूसलधार बारिश में बैंड बाजा के साथ बारातियों ने जमकर डांस किया।

बड़ी खबरः चार पुलिसकर्मी लाइन अटैच, गौहत्या मामले की जांच में लापरवाही पर SP ने की कार्रवाई

दरअसल, विदिशा में बीती रात लगभग 3 घंटे से लगातार जमकर बारिश हुई। बारिश इतनी तेज हुई कि बाहर निकलना मुश्किल हो गया। बारिश के कारण जगह-जगह पानी भी भर गया है। लेकिन उसके बाद भी विदिशा में एक अनोखा नजारा देखने को मिला। जिसमें बस स्टैंड से शहनाई गार्डन के बीच तेज बारिश में भी एक बारात धूम धाम से निकलते हुए दिखाई दी।

इतना ही नहीं बाराती ढोल बाजे के साथ डांस करते हुए भी नजर आए। जब बारात शहनाई गार्डन पहुंची तो बारातियों का कहना था कि पानी के साथ बारात का मजा अलग ही है। हम लोगों ने खूब इंजॉय किया। वहीं कई बाराती शायरी कहते हुए शायराना अंदाज में नजर आए।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m