Bihar Weather: पिछले दिनों राजधानी पटना में हुए भयंकर बारिश का पानी सड़कों और घरों से निकला नहीं कि एक बार फिर भारी बारिश की चेतावनी जारी हो गई है. फिलहाल पटना सहित बिहार के कई जिलों में बारिश की तबाही से राहत मिलने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं. मौसम विभाग की चेतावनी ने लोगों की चिंता और बढ़ा दी है.
बारिश का कहर
आज भी पूरे बिहार में झमाझम बारिश का कहर टूटेगा. गलियों से लेकर मुख्य सड़कों तक पानी ही पानी दिखाई दे सकता है, ऐसा हम इसीलिए कह रहे हैं, क्योंकि आज आईएमडी ने पूरे बिहार में मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी जारी की है. पटना जिले के अनेक जगहों पर मध्यम से तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है. दक्षिण बिहार के कई जिलों में अत्यंत भारी बारिश होने की स्थिति बनी हुई है. देर रात से ही इसका असर दिखने लगा है.
ऑरेंज अलर्ट जारी
बिहार के लोगों के लिए आज का दिन बेहद खास रहने वाला है. बिहार के सभी 38 जिलों में आज मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. इसमें सिवान, सारण और बक्सर में अत्यंत भारी बारिश, जबकि भोजपुर, रोहतास और भभुआ में भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है. इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. शेष जिलों में मध्यम से तेज बारिश होगी. इसीलिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसका असर सुबह से ही दिख रहा है. कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें