Bihar News: बिहार में इन दिनों मॉनसून पूरी तरह से एक्टिव है. शनिवार को सुबह से ही पटना, अरवल सहित कई जिलों में बहुत तेज हवा के साथ रुक-रुककर भारी बारिश रिकॉर्ड की गई. मौसम बेहद सुहावना हो गया है. खेती किसानी करने वाले लोगों ने राहत भरी सांस ली है. धान की रोपनी में तेजी देखने को मिल रही है.
येलो अलर्ट जारी
हालांकि, इससे नदियों के जलस्तर में तेजी से वृद्धि देखने को मिल रही है. आज यानी 27 जुलाई को भी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा. बारिश के तांडव और ठनका गिरने की संभावना को देखते हुए बिहार के उत्तर पूर्वी भाग के सभी और उत्तर बिहार के जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
आज का मौसम
आज यानी 27 जुलाई को सुपौल, अररिया और किशनगंज में भारी बारिश जबकि शेष सभी जिलों के आसमान में आंशिक बादल देखने मिलेगा. साथ ही मध्यम स्तर की बारिश भी होने की पूरी संभावना है. हालांकि, तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा. आज सुबह से ही कई जिलों बारिश हो भी रही है. जमुई, मुंगेर, बांका, भागलपुर, खगड़िया समेत उत्तर बिहार के 14 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
धान की रोपनी
जिलों से मिली रिपोर्ट के अनुसार अभी तक धान की रोपनी में पिछले वर्ष की तुलना में 7 प्रतिशत अधिक प्रगति दर्ज की गई है, जबकि मक्का की बोआई छह प्रतिशत ज्यादा हुई है. अभी तक 17 लाख हेक्टेयर में धान की रोपनी का कार्य और 2 लाख हेक्टेयर में मक्के की बोआई का काम हो चुका है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें