Bihar Weather: बिहार के मौसम में देर रात से बदलाव की स्थिति देखने को मिल रही है. पूर्णिया, सिवान, रोहतास, मधेपुरा सहित कई जिलों में बारिश हुई. आज सुबह से बिहार के कई जिलों में बारिश वाला मौसम ही बना हुआ है. आसमान में घने बादलों का डेरा है. साथ ही ठंडी हवा भी चल रही है. पटना सहित कुछ जिलों में सुबह हल्की बूंदाबादी भी देखने को मिल सकती है.
येलो अलर्ट जारी
पटना मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज बिहार के 5 जिले में भारी बारिश होने की संभावना है. घनघोर बादल वाली स्थिति को देखते हुए 24 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 14 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी पटना सहित आस के 24 जिलों में आकाशीय बिजली भी गिरने की संभावना है.
जोरदार चलेगी आंधी
बिहार में आज का मौसम ऐसा ही रहने वाला है, जहां किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, गया और औरंगाबाद में भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान जोरदार आंधी भी चलेगी, जहां आंधी की रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटे तक रहने की संभावना है. इसके अलावा अन्य जिलों में मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है.
ऑरेंज अलर्ट जारी
आज पटना, गया, जहानाबाद, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, नवादा, भागलपुर, जमुई, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज सहित बिहार के 24 जिलों में बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है, ऐसे में बिहार के इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधेपुरा सहित 14 जिलों ठनका गिरने की पूरी संभावना है.
बारिश होने की संभावना
पटना मौसम वैज्ञानिक आशीष कुमार की मानें तो आज मुख्य रूप से सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार के अनेक जगहों पर बारिश होने की संभावना है, लेकिन भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, और खगड़िया के एक या दो जगहों पर हल्की बारिश होगी. बाकी सभी जिलों में बूंदाबादी के ही आसार है.
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें