राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम के दो रंग देखने को मिल रहा है। कहीं गर्मी का कहर तो कहीं-कहीं बारिश हो रही है। उज्जैन-ग्वालियर संभाग में हीट वेव का अलर्ट है। वहीं प्रदेश के 17 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है।

हीट वेव की चेतावनी

प्रदेश में गर्मी के तेवर के साथ ओलावृष्टि और बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, उज्जैन, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, शाजापुर, आगर-मालवा, पन्ना, रतलाम, नीमच और मंदसौर में लू का अलर्ट है। यहां तापमान 41 से 42 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। ग्वालियर, उज्जैन, धार, इंदौर, खंडवा, नर्मदापुरम, रीवा में रात का तापमान 25 डिग्री के पार पहुंच सकता है।

ये भी पढ़ें: MP में यहां बेमौसम बारिश से मंडी में रखा किसानों का अनाज बहा, मंडी प्रबंधन की लापरवाही का शिकार बने अन्नदाता 

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

दूसरी ओर श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, सीधी, मऊगंज, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला और बालाघाट में गरज-चमक की स्थिति रहेगी। इन इलाकों में कहीं-कहीं बारिश और ओले भी गिरेंगे।

ये भी पढ़ें: इंदौर को मिलेगी सड़कों और फ्लाईओवर की सैगात, कल CM डॉ. मोहन समेत केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास

रतलाम में आग उगल रहा आसमान

रतलाम में आसमान से आग बरस रही है। यहां पारा 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नर्मदापुरम में 43.3, भोपाल में 41 डिग्री, इंदौर में 41.4 डिग्री, ग्वालियर में 41.6 डिग्री, उज्जैन में 42 डिग्री और जबलपुर में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। बुधवार को छिंदवाड़ा में दोपहर के समय बारिश के साथ ओले गिरे। पांढुर्णा, सिवनी में भी ओले गिरे। जबलपुर, ग्वालियर, बालाघाट, डिंडोरी, मंडला, अनूपपुर के अमरकंटक, नरसिंहपुर, बैतूल, नीमच, गुना, मंदसौर और सागर में भी मौसम बदला रहा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H