सुजान सिंह उइके, अमरवाड़ा (छिंदवाड़ा) मध्य प्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी है, जिससे एक ओर जहां नदी नाले उफान पर है, तो वहीं दसरी ओर ये बारिश गरीब लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। ताजा मामला छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा से सामने आया है। जहां बीती रात भारी बारिश हुई, जिसके कारण भुड़कुम ढाना में एक आदिवासी का कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया। इस दौरान गहरी नींद में सो रहे एक महिला और उसका मासूम बच्चा मकान में दब गया।
तीन चोर चोरी करते रंगेहाथ पकड़ाए VIDEO: ग्रामीणों ने की जमकर धुनाई, किया पुलिस के हवाले
हालांकि घटना के बाद समय रहते दोनों को बाहर निकाला गया जिसके बाद उन्हें मामूली चोट आई है। मां और बेटे को पहले अमरवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वही महिला की आंख में चोट लगने के कारण उसे जिला चिकित्सालय भेजा गया हैं। मकान रात ढाई से तीन बजे के आसपास गिरना बताया जा रहा है।
वहीं अब बारिश से मकान गिरने की वजह से आदिवासी परिवार सड़क पर आ गया है, उसके पर रहने के लिए छत नहीं है। ऐसे में पीड़ितों ने शासन-प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। बता दें कि भारी बारिश के कारण प्रदेश में लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक