अजयारविंद नामदेव शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में पिछले 24 घंटे से रुक-रुककर भारी बारिश हो रही है। जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लगातार पानी गिरने से घरोला मोहल्ला स्थित पंजाबी गुरुद्वारा परिसर के पास एक मकान देर रात भरभराकर गिर गया। राहत की बात यह रही कि हादसे के वक्त मकान खाली था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। नगर पालिका प्रशासन मकान के मलबे को हटाने में जुटी हुई है।
शहडोल में लगातार बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। कई इलाकों में घरों में पानी घुसने की खबरें भी सामने आई हैं। ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई परिवारों को रात भर जागकर पानी निकालते देखा गया।
ये भी पढ़ें: एमपी वाले सावधान! तेज बारिश के साथ होगी जुलाई की विदाई, अगले चार दिन जमकर बरसेंगे बादल, आज 53 जिलों में रेड-ऑरेंज और येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, अब तक शहडोल जिले में कुल 712.1 मिलीमीटर औसतन वर्षा दर्ज की गई है, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग दोगुनी है। साल 2024 में इसी अवधि तक 370.7 मिमी औसतन वर्षा हुई थी। वहीं नगर प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है और लोगों से अपील की जा रही है कि वे बिना जरूरी कार्य के बाहर न निकलें।
ये भी पढ़ें: राजस्थान की घटना के बाद एमपी के बच्चों में खौफ, सरकारी भवन की जर्जर हालत और टपकती छत देख परिजन सहमे, टीचर बोले- छात्रों ने स्कूल आना छोड़ दिया

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें