स्पोर्ट्स डेस्क- इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-11 के शुरू होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं। सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। कोई प्रैक्टिस मैच खेलकर तैयारी कर रहा है, कोई अपनी बल्लेबाजी को परख रहा, तो कोई फिटनेस, दो साल के बैन के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम वापसी कर रही है। जाहिर है चैंपियन टीम है तो इस पर सबकी नजर रहेगी। टीम की कप्तानी पहले की तरह एम एस धोनी ही कर रहे हैं। तो वहीं टी-20 स्टार और धोनी के भरोसेमंद सुरेश रैना भी इसी टीम में हैं,चेन्नई सुपरकिंग्स की कामयाबी में रैना की बल्लेबाजी का भी बड़ा रोल होता है। क्योंकि क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में रैना बेहद खतरनाक हो जाते हैं। और अब एक अभ्यास मैच में रैना ने अपने शानदार फॉर्म के संकेत भी दे दिए हैं जिसे देखकर खुद कप्तान एम एस धोनी तो खुश होंगे ही, साथ ही दूसरी टीमों में खलबली भी मच गई होगी।
यहां रैना ने खेली तूफानी पारी
दरअसल चेन्नई के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक अभ्यास मैच खेला गया। जिसमें माइकल हसी की हस इलेवन और स्टीफन फ्लेमिंग की फ्लेम इलेवन के बीच अभ्यास मैच खेला गया।
इस अभ्यास मैच के नियम सामान्य नहीं थे, दोनों टीमों के खिलाडि़यों को दोनों ही ओर से खेलने की छूट थी, ऐसा इसलिए किया गया था कि चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम पता लगाना चाहती थी कि दबाव में कौन सा खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करता है। इस अभ्यास मैच का वैसे तो सभी खिलाड़ियों ने जमकर लुत्फ उठाया, लेकिन सुरेश रैना ने इस मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ही कर दी। सुरेश रैना ने जब सबसे पहले हस इलेवन की ओर से बल्लेबाजी की तो 27 गेंद में 34 रन ही बना सके। लेकिन इसके बाद जब फ्लेम इलेवन की ओर से 152 रन के टारगेट का पीछा करने उतरे, तो ताबड़तोड़ बल्ला चलाया और तूफानी 57 रन ठोक दिए। और आईपीएल सीजन-11 के शुरू होने से पहले ही विरोधी टीमों को जता दिया, कि चेन्नई सुपरकिंग्स का ये पुराना चैंपियन अपने पूरे फॉर्म में है।