बहुत जल्द ही मानसून (Monsoon) दस्तक देने वाला है. ऐसे में बारिश के मौसम में सबसे पहली जरूरत है तो वह रेनकोट (Raincoat) है. रेनकोट कितना भी महंगा लेंगे मगर उसमें पानी अन्दर आने की संभावना बनी रहती है. लेकिन नए लुक में आने वाले Raincoats जो 100% वॉटरप्रूफ है.

बारिश में खासतौर पर स्कूटर और बाइक चलाते समय Raincoat पहनना पड़ता है. अगर आपको भी नया Raincoat खरीदना है. तो यहां हम आपके लिए कुछ अच्छे Raincoats लेकर आए हैं जो 100% वॉटरप्रूफ है और बेहद आरामदेह भी है. तेज बारिश में भी इन्हें पहनकर आप पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे.

  • ये डिस्पोजेबल Raincoat है. इसका इस्तेमाल महिलाएं और पुरुष दोनों ही कर सकते हैं. ये 100% वॉटरप्रूफ है. इस लाइटवेट रेनकोट को पहन कर आप ट्रैकिंग, बाइकिंग, कैम्पिंग आदि कर सकते हैं. इसमें हूड भी है. ये बेहद हाई क्वालिटी का और कंफर्टेबल रेनकोट है. ये नॉन टॉक्सिक, स्किन फ्रेंडली और ओडोर फ्री रेनकोट है. इस रेनकोट के एक से बढ़कर एक रंग आपको मिल जाएंगे.
  • इस Raincoat का मटेरियल 100% वॉटरप्रूफ है. यहां आपको टॉप के साथ बॉटम मिलेगा. ये बहुत ही लाइटवेट रेनकोट है और ये पुरुषों के लिए है. इसमें हूड भी है. ये बहुत ही टफ पॉलिस्टर से बना रेनकोट है जो तेज बारिश में भी आपको प्रोटेक्ट करेगा. इसे आसानी से कैरी करने के लिए यहां आपको एक पाउच भी दिया जाएगा. इसके कई रंग उपलब्ध है.
  • ये बहुत ही सुपीरियर क्वालिटी का Raincoat है. ये पुरुषों के लिए है. ये बहुत ही मजबूत और टिकाऊ रेनकोट है. इसे पहन कर आप काफी कंफर्टेबल रहेंगे. ये 100% नायलॉन का रेनकोट है. अच्छी फिटिंग के लिए इसमें इलास्टिक वेस्टबैंड दिया हुआ है. इसके अलावा इसमें डबल फ्लैप जिपर पॉकेट है. जिससे आपका मोबाइल, वॉलेट आदि सुरक्षित रहेंगे. इस रेनकोट में हूड भी है.
  • इस Raincoat का मटेरियल 100% वॉटरप्रूफ है. ये खास महिलाओं के लिए है. ये बेहद हल्का और मजबूत रेनकोट है. इसमें कैप भी दिया हुआ है. इस रेनकोट से आप आसानी से कैप को निकाल भी सकती हैं. ये नायलॉन का है. ये काफी टिकाऊ है और इसकी फिटिंग भी काफी बढ़िया है. इस रेनकोट को पहनकर आप साइकिलिंग, कैंपिंग, हाइकिंग आदि भी कर सकती हैं.
  • ये वॉटरप्रूफ लॉन्ग Raincoat है. ये रेनकोट महिलाओं के लिए है. इसमें एडजेस्टेबल बेल्ट के साथ एक्स्ट्रा पॉकेट है. इस रेनकोट में दो पॉकेट है, जिसमें आप अपनी जरूरत की सारी चीजें रख सकती हैं. आपकी पूरी सुरक्षा के लिए इसमें हूड भी दिया हुआ है. इसमें लॉन्ग जिपर के साथ फ्लैप है. आप इसे पहनकर बाइक या स्कूटी भी चला सकती है. ये बेहद स्टाइलिश रेनकोट है. इसके कई रंग आपको मिल जाएंगे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें