Delhi Raincoat Thief Gang: दिल्ली में रेनकोट चोर गैंग की एंट्री हुई है। रक्षाबंधन के दिन तीन चोरों ने रेनकोट पहनकर 50 लाख की चोरी (50 lakh stolen) को अंजाम दिया। चोरी के ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि गैंग के सदस्य रेनकोट पहनकर बिल्डिंग में घुसते हैं। इसके बाद लाइट बंद करते हैं, और इसके बाद फ्लैट्स के दरवाजे बाहर से लॉक करते हैं। इतना करने के बाद ये गैंग चोरी कर फरार हो जाते हैं।

पूरा मामला राजधानी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके की है। यहां रक्षाबंधन के दिन सुबह करीब 4:30 बजे रेनकोट पहने चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। स घर में चोरी हुई, वहां उस वक्त कोई मौजूद नहीं था। रक्षाबंधन के मौके पर परिवार के सदस्य बाहर गए हुए थे, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने प्लान बनाया और वारदात को अंजाम दिया।

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि चोर बिल्डिंग में दाखिल होते हैं। अंदर घुसते ही चालाकी से बिल्डिंग की सभी लाइट बंद कर देते हैं, ताकि किसी को उनकी हरकत न दिखाई दे। चोरों की चालाकी यहीं खत्म नहीं हुई। उन्होंने बिल्डिंग में रहने वाले बाकी फ्लैट्स के दरवाजे बाहर से बंद कर दिए, जिससे अगर किसी को भनक भी लगती तो वह बाहर नहीं निकल पाता। इसके बाद चोर आराम से लक्षित फ्लैट में घुसे और अलमारी व तिजोरी से सोने-चांदी के जेवरात, नकदी और अन्य कीमती सामान चुरा ले गए।

चोरी गए सामान की कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है। वारदात का तरीका देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें पेशेवर अपराधी शामिल हैं, जो पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुटी है और इलाके में रेनकोट गैंग की तलाश के लिए टीम गठित की है।

यह भी पढ़ेंः- पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा, अब निशाने पर पंडित जवाहर लाल नेहरू का कीर्तिमान

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m