रणधीर परमार, छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में पिछले 15 घंटे से हो रही तेज बारिश लोगों के लिए आफत बन गई। बारिश से जहां नदी नाले उफान पर है वहीं जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। बारिश से जिले में कच्चा मकान ढहने से जहां दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं नाले में एंबुलेंस बह गई। इसी तरह नाले में बहे युवक की तलाश जारी है। जिला शिक्षा केंद्र छतरपुर से प्राप्त संदेश के अनुसार कलेक्टर द्वारा जिले में भारी वर्षा को देखते हुए जिले के सभी स्कूलों में आज अवकाश घोषित किया है।
मां-बेटी के ऊपर गिरा कच्चा मकान
जिले के ग्राम ढिलापुर में रात में सो रही मां बेटी के ऊपर कच्चा मकान ढह गया। इस हादसे में बेटी की मौत हो गई और मां घायल है। इसी तरह ग्राम हतना में घर के अंदर जानवर छोड़ने गए युवक के ऊपर कच्ची दीवार गिर गई। मलबे में दबने से युवक की मौत हो गई। दोनों जगह मलबे में दबने से 2 लोगों की मौत हुई है। घटना ओरछा रोड थाना क्षेत्र की है।
नाले में फंसी एंबुलेंस, चालक सुरक्षित
भोपाल से पेशेंट छोड़ने छतरपुर आई एंबुलेंस लौटते वक्त नाले में फंस गई। जिले के केडी गांव के पास पेशेंट को छोड़कर वापस लौट रही एंबुलेंस नाले में फंस गई। हादसे के बाद ड्राइवर को किसी तरह सुरक्षित निकाल लिया गया। एंबुलेंस पानी में डूबी हुई है।
साइकिल से नाला पार करते युवक बहा, कई गांवों की बिजली गुल
जिले के ओरछा रोड थाना क्षेत्र के नारायणपुरा रोड में नाला पार करते समय एक युवक बह गया। उफनते नाले में युवक को हाथ हिलाते देख मदद के लिए लोग उतरे। घटना की सूचना पर पुलिस भी पहुंची, लेकिन युवक नहीं मिला। 24 वर्षीय हरबंश साइकिल से अपने घर जा रहा था, उसकी खोजबीन जारी है। इधर भारी बारिश से शहर के बजरंग नगर में घरों में पानी घुस गया। पानी में डूबे घरों में बच्चे तैरते दिखे। भारी बारिश और बाढ़ को देखते हुए प्रभावित गांवों की बिजली गुल कर दी गई है। कई जगह हाई टेंशन तार और बिजली की लाइन तक पानी पहुंच गया है। ऐहतियात के तौर पर वहां की बिजली गुल कर दी गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें