दंतेवाडा. चक्रवाती तूफान FANI ने छत्तीसगढ़ में दस्तक दे दी है, जिसका असर दंतेवाड़ा में देखा गया है जहां पर आज तेज़ हवा के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई है. तेज आंधी तूफान के साथ हुई इस बारिश से मौसम पूरी तरह ठंडा हो गया है.
गौरतलब हो कि चक्रवाती तूफान FANI को लेकर मुख्य सचिव सुनील कुजूर ने आज वरिष्ठ की आवश्यक बैठक बलाई, जिसमें सभी को इससे निपटने के निर्देश दिए हैं. मुख्य सचिव सुनील कुजूर ने बैठक में अधिकारियों को स्थिति पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने सभी संभागीय कमिश्नरों को भी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. सुनील कुजूर जने सभी जिलों के कलेक्टरों को निर्देश देते हुए कहा है कि आंधी-तूफान से किसी प्रकार से कोई हानि हो तो प्रभावितों को तुरंत आर्थिक अनुदान सहायता राशि दी जाए. इस तूफान से निपटने के लिए पैनी नजर रखी जाए. ऐसे में छत्तीसगढ़ प्रशासन फैनी से निपटने के लिए पूरी तैयारी में है.
मूसलाधार बारिश का देखिए वीडियो…