राजस्थान में जारी है बरसात का दौर, किसानों को नहीं मिल रही राहत

जयपुर। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदलाव का दौर जारी है। बीते 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश दर्ज की गई हैं। बरसात का सबसे ज्यादा असर पूर्वी राजस्थान में देखने मिल रहा है।
बता दें कि जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर, उदयपुर और जोधपुर में तेज आंधी-तूफान, मेघगर्जन के साथ बारिश लगातार जारी है। मौसम विभाग में मौसम में उतार-चढ़ाव को लेकर अलर्ट जारी सरते हुए सावधानी बरतने की हिदायत दी है।

बता दें कि इस बेमौसम बरसात के चलते किसानों की परेशानी ज्यादा बढ़ गई है। प्रदेश में ओलों के साथ बरसात का जौर जारी है। जिससे किसानों की सारी फसल बर्बाद हो गई है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में कुछ दिन और बारिश का दौर जारी रहने वाला है।
आज यानि 19 मार्च से प्रदेश में फिर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। आज प्रदेश के भरतपुर, उदयपुर, कोटा , जयपुर जोधपुर के कुछ हिस्सों में बादल गरजने के साथ बारिश हो सकती है। प्रदेश को अभी राहत मिलने की संभावना नजर नहीं आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार 20 और 21 मार्च को भी प्रदेश के कई जिलों में बादल बरस सकते हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Horoscope Of 30 March : ऐसे करें मां सिद्धिदात्री की पूजा और पढ़ें ये मंत्र, प्रसाद में इन चीजों का लगाएं भोग …
- ACCIDENT BREAKING : ट्रैक्टर पलटने से दो महिलाओं की मौत, 20 से ज्यादा घायल, 24 घंटे में ये दूसरी बड़ी घटना
- IPL Opening Ceremony में बॉलीवुड के दिग्गज गायक अरिजीत सिंह और अभिनेत्री तमन्ना भाटिया करेंगे परफॉर्म
- राज्य में कड़ाई से लागू किए जाएंगे तंबाकू नियंत्रण कानून, सभी शैक्षणिक संस्थाओं को किया जाएगा Tobacco Free
- सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल बनी पत्थलगांव की ये मजार, जहां हर धर्म के लोग करते हैं इबादत