रायपुर। बीते दिनों रायपुर शहर के एक होटल में एक किताब के विमोचन का कार्यक्रम रखा गया था. इस कार्यक्रम की खासियत यह थी कि किताब के लेखक ने महज 12 साल की उम्र में जासूसी उपन्यास लिख दिया है. हम बात कर रहे हैं राजधानी रायपुर के कृषिव अग्रवाल की, जिन्होंने इतनी कम उम्र में जासूसी उपन्यास जैसी विधा पर अपना हाथ आज़माते हुए अपनी पहली किताब लिखी है. किताब का शिर्षक है ‘एडवेंचर्स ऑफ लूकर’. हिंद युग्म और संज्ञा पीआर इस किताब के प्रकाशक हैं.
कृषिव बताते हैं कि उन्हें बचपन से ही किताबों का बहुत शौक है. घर पर अपनी पढ़ाई और खेल-कूद के बाद उनका अधिक्तर समय कुछ न कुछ पढ़ने में जाता है. कोविड के दौर में जब लॉकडाउन में सभी के पास घर पर ही रहने की मजबूरी थी, ऐसे वक्त में कृषिव ने एक किताब लिखने का मन बनाया. उन्होंने कहानी बुननी शुरू की और धीरे धीरे इस कहानी ने एक उपन्यास का रूप ले लिया.
कृषिव अग्रवाल अपनी किताब के बारे में बात करते हुए कहते हैं कि इसमें एक जासूस है लूकर जो कि एक पुराने राजा की तलवार की तलाश में निकला है. लुकर के पिता इस खोज में बहुत पहले निकले थे और गायब हो गए. लुकर यह तलवार ढ़ूंढना चाहता है और जानना चाहता है कि आखिर उनके पिता के साथ हुआ क्या. लेकिन जासूस लुकर के लिए यह सब आसान नहीं है, हर बार नई-नई मुसिबतें, चुनौतियाँ और अनेक कठिन पज़ल्स को सॉल्व करते हुए लुकर आगे बढ़ता है. लेकिन क्या लुकर वाकई अपनी मंज़िल तक पहुँच पाता है यह राज़ किताब में ही छुपा हुआ है.
किताब के सह प्रकाशक संज्ञा पीआर से गौरव गिरिजा शुक्ला बताते हैं कि इतनी कम उम्र में जो रचनात्मकता और इमेजिनेशन कृषिव के भीतर है वह बहुत ही अचंभित कर देने वाली है. किताब के कैरेक्टर, कहानी, प्लॉट, भाषा सब कुछ पढ़ने पर यकीन नहीं होता कि 12 साल की उम्र का कोई लेखक इस तरह की किताब लिख सकता है. उन्होंने बताया कि किताब अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और किंडल पर उपलब्ध है.
कृषिव बताते हैं कि इसके बाद उनकी तीन और किताबें आने वाली हैं जिसमें से अगली किताब उन्होंने लगभग पूरी कर ली है. शहर में एक से बढ़कर एक होनहार बच्चे हैं, आवश्यकता है कि इन बच्चों की प्रतिभा को पहचानते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया जाए. कृषिव न सिर्फ अपनी उम्र के बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत हैं बल्कि पूरे समाज के सामने एक मिसाल हैं.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक