हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी के कोतवाली थाना इलाके में एक मेडिकल के छात्र ने तीन मंजिला इमारत से कूदकर जान दे दी है. मृतक छात्र का पोस्टमार्टम से पहले कोरोना टेस्ट भी कराया गया, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. आत्मघाती कदम उठाने के पीछे की वजह क्या है इसका पता नहीं चल सका है ? घटना सदर बाजार के पास की है.

कोतवाली थाना प्रभारी आरके पात्रे के अनुसार 30 अगस्त की सुबह चार बजे 22 वर्षीय मेडिकल छात्र मृत्युंजय साहू सदर बाजार स्थित अपने घर के तीन मंजिला छत से कूद गया था. गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मृतक छात्र के पिता की आयुर्वेदिक की दुकान है. मृतक ने सुसाइट क्यों की है इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है. परिजनों ने भी अभी कुछ नहीं बताया है. वो अभी शोक में है. उनसे कुछ दिन बाद पूछताछ की जाएगी. वही मृतक के पोस्टमार्टम के पहले उसका कोरोना टेस्ट कराया गया था जिसमे उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

https://www.youtube.com/watch?v=HQriexVm7yQ&feature=youtu.be