रायपुर। राजधानी के धरसींवा थाना इलाके में 24 मई को लाइसेंसी रिवाल्वर और जिंदा कारतूस लूट मामले में पुलिस ने 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है. उनके पास से लूटे गए रिवाल्वर, जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिया है. ये तीनों आरोपी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. उससे पहले ही पुलिस ने इन्हें धर दबोचा. सायबर सेल और धरसींवा थाना पुलिस ने यह संयुक्त कार्रवाई की है.
इसे भी पढ़ें- राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद: शराब दुकान के बाहर युवक की चाकू गोदकर हत्या
सिलसिलेवार जानें पूरी वारदात
- 24 मई को धरसींवा थाना क्षेत्र के निको कंपनी के पास रिवाल्वर, जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन, 3000 नगद समेत अन्य सामान लूटे गए.
- बालाजी बिल्डर रायपुर में प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड अरूण कुमार मिश्रा का लाइसेंसी रिवाल्वर लूटा गया था.
- 26 मई को पुलिस ने आरोपी झमेन्द्र वर्मा, तन्मय निषाद और केशव वर्मा को गिरफ्तार किया है.
- सभी आरोपी आदतन अपराधिक प्रवृत्ति के हैं, जो पूर्व में भी लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.
- आरोपियों के कब्जे से 1 नग रिवाल्वर, 11 नग जिंदा कारतूस, 3 नग मोबाइल फोन जब्त किया गया है.
- इनके पास से घटना में इस्तेमाल बाइक भी जब्त किया गया है.
- सायबर सेल और थाना धरसींवा की संयुक्त टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
- धरसींवा थाने में सभी के खिलाफ धारा 394, 34 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया गया है.
ये है तीनों आरोपी
- झमेन्द्र वर्मा पिता तिहारू राम वर्मा 30 वर्ष, निवासी बाजार चौक शनि मंदिर के पास थाना धरसींवा रायपुर.
- तन्मय निषाद पिता सुरेश निषाद 22 वर्ष, निवासी शनि मंदिर के पास थाना धरसींवा रायपुर.
- केशव वर्मा पिता बलदाऊ वर्मा 19 वर्ष, निवासी ग्राम परसतराई वार्ड नंबर-3 थाना धरसींवा रायपुर.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक