रायपुर। पूरे देश भर में सरकार स्वच्छ भारत मिशन अभियान चला रही है. जिससे की आम जनता जागरूक बने और सार्वजनिक जगहों पर शौंच और पेशाब न करे. साथ ही शहर, गांव से लेकर कस्बे तक को स्वच्छ रखे, कचरा न फैलाए. लेकिन जिन लोगों द्वारा इसकी धज्जियां उड़ाई जा रही है, उन्हें अब निगम बख्शना नहीं चाहती है.

यही वजह है कि रायपुर निगम के अधिकारी गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरु कर दी है. जोन क्रमांक 7 में ग्राउंड पर पेशाब करते तीन लोग पकड़े गए. जिन पर जुर्माना भी ठोंका गया. तीनों लोगों से निगम ने 20-20 रुपये का जुर्माना वसूला है. अब सार्वजनिक जगहों पर गंदगी फैलाते, पेशाब करते या शौंच करते दिखे तो कार्रवाई होनी तय है.

इसे भी पढ़ें- प्लास्टिक के खिलाफ निगम ने छेड़ा अभियान, 6 बोरी पॉलीथिन जब्त कर 9 हजार का ठोका जुर्माना

बता दें कि नगर निगम बाजारों में पॉलीथिन के खिलाफ अभियान छेड़ रखी है. आज शास्त्री बाजार से 6 बोरी पॉलीथिन जब्त किया गया है. जिनसे 9 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है. इसी दौरान ग्राउंड में 3 लोग पेशाब करते पकड़े गए. जिस पर उनसे बीस बीस रुपये का जुर्माना वसूला गया है.