शिवम मिश्रा,रायपुर। राजधानी के राखी थाना क्षेत्र में 35 वर्षीय ताराचंद बारले ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. उसने आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसका पता नहीं चल सका है. मरने के बाद ताराचंद की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. घटना उपरवारा इलाके का है.

राखी थाना प्रभारी राजेंद्र दीवान ने बताया कि भेलवाड़ा निवासी ताराचंद बारले नाम के व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. राखी थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. जिसके बाद पता चला की मृतक की कोरोना सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए मृतक के शव को पूरे प्रोटोकॉल में रखा गया है.