हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी के टिकरापारा थाना इलाके के पचपेड़ी नाका में बीते दिनों हुए चाकूबाजी की घटना मामले में पुलिस ने 2 नाबालिग समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पुराने विवाद के चलते शनिवार को धरम नगर में पान ठेले में खड़े मनीष साहू के पैर पर चाकू से हमला कर दिया था. जिसके बाद सभी फरार चल रहे थे.
पुलिस के मुताबिक वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर टिकरापारा थाना से एक विशेष टीम गठित कर मामले की जांच की गई. इस दौरान सबसे पहले सत्यम सोना को पकड़ा गया, पूछताछ पर उसने अपने साथी नरेश ताण्डी, अनिकेत यादव और दो नाबालिग के मिलकर मनीष पर चाकू से हमला करना स्वीकार किया. इनके निशानदेही पर 3 धारदार बटनदार चाकू भी जब्त किया गया है. पुलिस ने सभी के खिलाफ टिकरापारा थाने में धारा 294, 323, 324, 506, 34, 147, 148, 149 भादवि और 25, 27 आम्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है.
इसे भी पढ़ें- राजधानी में फिर हुई चाकूबाजी की घटना, डेढ़ दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने एक युवक पर किया हमला
गिरफ्तार आरोपियों में सत्यम सोना उर्फ कान्हा (22 वर्ष), नरेश ताण्डी (20 वर्ष), अनिकेत यादव उर्फ शेरा (20 वर्ष) और 2 नाबालिग शामिल है. साथ ही कुछ अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.