आईपीएल के 13वें सीजन के शुरु होते ही छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सट्टे का कारोबार धड़ल्ले से रनवे पर दौड़ने लगा है. सटोरिए इतना बेखौफ और हाईटेक हो गए हैं कि कार में घूम-घूमकर सट्टा खिला रहे हैं. लेकिन पुलिस भी मुखबिर की सूचना पर आरोपियों की धरपकड़ तेज कर दी है.

शिवम मिश्रा,रायपुर। राजधानी के तेलीबांधा थाना इलाके में कार से घूम-घूमकर आईपीएल सट्टा खिला रहे 6 सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये सटोरिए लॉकडाउन के वजह से होटल कमरा नहीं मिलने से कार में ही सट्टे का संचालन कर रहे हैं. कल हो रहे कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में 10 करोड़ का सट्टा लगाया गया था. इनके पास से पुलिस ने 55 हजार 880 नगदी, लैपटॉप, मोबाइल फ़ोन, कम्युनिकेटर मशीन सहित 10 करोड़ से अधिक की सट्टा पट्टी जब्त किया है.

पुलिस के मुताबिक आईपीएल में बड़े पैमाने पर सट्टा खिलाने के सूचना मिली थी, कोलकाता नाईट राईडर्स बनाम सनराईसर्स हैदराबाद के बीच चल रहे मैच में कुछ लोग क्रेटा वाहन क्रमांक सीजी 15 सी एक्स 9922 में सवार होकर घूम-घूमकर क्रिकेट सट्टा का संचालन कर रहे है. चेकिंग के दौरान दुर्ग से रायपुर की ओर आ रही है कार को टाटींबध चौक के पास रोकने की कोशिश की गई, लेकिन वो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, फिर सायबर सेल की टीम और तेलीबांधा पुलिस की टीम ने उद्योग भवन तेलीबांधा के पास उन्हें धरदबोचा.

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि लाॅकडााउन होने से उन्हें होटल में कमरा या अन्य कोई सुरक्षित स्थान नहीं मिलने पर वे लोग वाहन में ही घूम-घूमकर लाइन लेकर क्रिकेट सट्टा का संचालन कर रहे थे. गली नंबर 6 तेलीबांधा रायपुर निवासी अश्वनी माखीजा और उमेश रजवानी से लाइन लेकर सट्टा का संचालन कर रहे थे. पुलिस ने इनके पास से 1 नग लैपटाॅप, 30 नग मोबाइल फोन, 1 नग कम्यूनिकेटर हाईटेक मशीन (जिसमें 17 मोबाइल एक साथ लगाया जा सकता है), 1 नग पेन ड्राइव, 1 नग वाइस रिकार्डर, टी.व्ही., टाटा स्काई, नगदी 55 हजार 880, 10 करोड़ रूपये से अधिक के सट्टा पट्टी और क्रेटा वाहन जब्त किया है.

तेलीबांधा थाने में सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों अविनाश दौलतानी (28 वर्ष), विजय परपयानी (42 वर्ष), नवीन चावला (24 वर्ष), निखिल गोविंदानी (24 वर्ष), उमेश राजवानी (23 वर्ष), अश्वनी माखीजा (24 वर्ष) शामिल है. आरोपियों ने इस क्रिकेट सट्टा के व्यवसाय में अमित छाबड़ा, दिलीप चावला, विजय पोट्टानी और सौरभ नामक व्यक्तियों के जुड़े होने की जानकारी दी है. जिनकी तलाश की जा रही है.