शिवम मिश्रा,रायपुर। राजधानी के गुढ़ियारी थाने का बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने घेराव कर दिया है. बीते दिनों महिला पर हुए हमले के बाद पुलिस की कार्रवाई से आप कार्यकर्ता असंतुष्ट है. यही वजह है कि कार्यकर्ताओं ने परिजनों के साथ मिलकर थाने का घेराव कर स्थानीय विधायक और पुलिस प्रशासन पर गुंडे-बदमाशों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं.

आप पार्टी की महिला विंग कार्यकर्ता प्रियंका मिश्रा का कहना है कि 18 जनवरी को दो पक्षों में विवाद हुआ था. दूसरे पक्ष के बदमाश लड़के ने सिगरेट पीकर महिलाओं के ऊपर धुआं उठा दिया. महिला के देवर ने आकर उनको रोका और बात खत्म हो गई थी. लेकिन बाद में राशिद खान, सियाराम, विनय तुरकाने साजिश के तहत घर के अंदर घुसकर महिलाओं पर मिर्च फेंककर प्राणघातक हमला किया. अपनी बचाव में इन लोगों ने भी आत्मरक्षा के लिए वार किया. अब पुलिस उनको भी गिरफ्तार करने की बात कह रही है. उन्होंने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से पूरे प्रदेश में गुंडागर्दी का माहौल है. सरकार के विधायक और पुलिस गुंडे-बदमाशों को संरक्षण दे रहे हैं.

इस मामले में गुढ़ियारी थाना प्रभारी रविशंकर तिवारी ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में मारपीट हुई थी और दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया था. इसके साथ ही एक पक्ष से 3 आरोपी की गिरफ्तारी की गई थी. लेकिन कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी, इस जमानत पर दूसरे पक्ष ने आपत्ति जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि सभी से बातचीत कर समझाइश दी जा रही है.