हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी के राजेंद्र नगर थाना इलाके के अमलीडीह में महिला सब्जी व्यापारी की आत्महत्या मामले में सूदखोर कमल बंशीवाल परिवार समेत घर से फरार हो गया है. उसके घर पर ताला लगा हुआ है. राजेन्द्र नगर पुलिस बंशीवाल की तलाश कर रही है. बता दें कि महिला जानकी साहू से मारपीट और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप सूदखोर बंशीवाल पर लगा है.

पुरानी बस्ती सीएसपी मनोज ध्रुव के मुताबिक अमलीडीह निवासी आरोपी कमल बंशीवाल के खिलाफ 306 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है. मामले में और साक्ष्य इकट्ठा किया जा रहा है. सूचना मिली है कि वह अपने निवास में नहीं है और जहां पर भी उसके रहने की सभांवना है, वहां हमारी टीम द्वारा दबिश दी जा रही है. जल्द ही वह पुलिस की गिरफ्त में होगा.

बता दें कि अमलीडीह निवासी मृतिका जानकी साहू फुटकर सब्जी का व्यापार करती थी. अमलीडीह के ही रहने वाले कमल बंशीवाल नाम के व्यक्ति से 50 हजार रुपए का कर्ज ली थी. उधारी के पैसों को किस्तों के रूप में हर दिन 800 रुपए कमल को देती थी. कोरोना की वजह से जारी लॉकडाउन के चलते आर्थिक परेशानी आ गई, जिस कारण जानकी समय पर पैसा नहीं दे सकी. इससे व्यथीत होकर 17 जून को महिला जानकी साहू जहर खा ली थी. जिसकी इलाज के दौरान 23 जून को मौत गई थी.

मृतका जानकी ने मौत से पहले अपने बयान में कमल बंशीवाल द्वारा मारपीट किये जाने की बात कही थी. इसके आलावा उसके परिवार वालों ने भी अपने बयान में यही आरोप लगाए थे. इसके आधार पर राजेंद्र नगर पुलिस ने कमल बासनीवाल के खिलाफ धारा 306 के तहत केस दर्ज किया था.