सुप्रिया पांडे,रायपुर। राजधानी के कैलाशपुरी वार्ड क्र. 64 में राशन दुकान से पीडीएस चावल की हेराफेरी करते आरोपियों को पार्षद मनोज वर्मा ने रंगे हाथों पकड़ा है. पीडीएस चावल को दूसरे बोरी में भरकर खपाया जा रहा था. पिछले कई दिनों से राशन दुकान से शिकायत आ रही थी कि राशन कार्डधारियों को भरपूर राशन नहीं मिल पा रहा है. जब राजधानी में ही पीडीएस चावल में सेंधमारी की जा रही है, तो बाकी जिलों में स्थिति क्या होगा, यह सोचने वाली बात है.
बीजेपी पार्षद मनोज वर्मा ने बताया कि सरकारी राशन दुकान से चावल दूसरे बोरी में भरकर दूसरे स्थान पर ले जाया जा रहा था, वहां से हमारे कार्यकर्ता गुजर रहे थे. पहले से ही इस बात की शिकायत आ रही थी कि गरीबी लोगों के लिए आने वाले चावल को महीने के आखिरी में बाहर ले जाकर बेचा जाता है. जब हमने देखा कि चावल पूरा भरा हुआ है, तो बोर्ड ऑफिस में फोन कर अधिकारियों को बुलाया.
अधिकारियों ने अपनी जांच कर पाया कि चावल गरीबी रेखा यानी पीडीएस का ही है और उसे ट्रैक्टर में भरकर बेचने के लिए ले जा रहे हैं. जब अधिकारियों ने आरोपियों को पकड़ा, तो आरोपी उनसे माफी मांगने लगे कि अगली बार से ऐसा नहीं होगा. लेकिन हम चाहते हैं कि उसमें कार्रवाई हो, क्योंकि आज की बात नहीं है कई सालों से ये होता आ रहा है. गरीबों को चावल नहीं मिल रहा है. हमेशा इस बात की शिकायत आती थी लेकिन हम चाहते थे कि उन्हें रंगे हाथों पकड़ा जाए.