सुप्रिया पांडे,रायपुर। छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग के प्रांताध्यक्ष ने अपर संचालक पर मंत्रालय के कर्मचारी से बदसलूकी किए जाने का आरोप लगाया है. कर्मचारी संघ ने ये मांग की है कि जल्द से जल्द उक्त अधिकारी को पद से हटाया जाए, नहीं तो कर्मचारी संघ एकजुट होकर आंदोलन करने पर मजबूर होगा.

छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष राकेश साहू ने बताया कि जब मंत्रालय में पदस्थ वित्त नियंत्रक अपर संचालक तिलक सोरी से पूछा गया कि मेरा स्थानांतरण दो बार कैसे किया गया, उतने में ही वे भड़क उठे और जवाब देने के बजाय गाली गलौच पर उतर आए. हमारी पदस्थापना 30 किलोमीटर दूर किया गया, लेकिन कर्मचारी भवन बूढ़ापारा में है. जिस वजह से पदस्थापना को लेकर हमने निवेदन किया था. लेकिन हमारी बात नहीं मानी गई.

कल यही बात हम पूछना चाह रहे थे कि आपने ऐसा क्यों किया, लेकिन अधिकारी बात का जवाब देने के बजाय भड़क उठे. जिसकी शिकायत कोष लेखा एंव पेंशन संचालनालय के संचालक से की गई है. यदि उस अधिकारी को उनके पद से नहीं हटाया जाता, तो हम उनके खिलाफ आंदोलन करेंगे. पूरा कर्मचारी संघ हमारे साथ है.